
एटा सदर विधान सभा 104 पर बहुजन समाज पार्टी को हो सकता है वड़ा नुकसान
मुस्लिम समाज मे अपनी पकड़ रखने वाले जहीर अहमद हुए समाज वादी पार्टी में सामिल
समाज वादी पार्टी कार्यालत पर जिला अध्यक्ष ज़वेरी जी ने दिलाई समाज वादी पार्टी की सदस्यता
समाज वादी पार्टी के पद अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जहीर अहमद का फूल मालाओं व शोल उड़ा कर किया जोरदार स्वागत
समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जुवेरी, 104 विधान सभा प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव, असरफ हुसैन, जमशेद आलम, आदि पद अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।