
एटा। आज दिनांक 06/02/2022 को अवागढ़ में रेप करके 5 साल की बच्ची के हत्या होने के बाद कल हिंदू एकता समूह ने आगरा रोड पर जाम और आज उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला एवं जल्द खुलासा ना हुआ तो हमारा आंदोलन उग्र होगा।
इस मौके पर शुभम हिन्दू, सीटू गुप्ता, गप्पू ठाकुर जीनावाली, रोहित यादव, प्रशान्त गुप्ता, वंश ठाकुर,बिट्टू राजपूत,अतुल लुहार, अर्जुन ठाकुर, आयुष ठाकुर आदि हिंदूवादी मोजूद रहे।
[06/02, 7:18 PM] Turram Patrakar: शुक्रवार को अवागढ़ में रेप के साथ ही 5 साल की बच्ची के हत्या होने के बाद कल हिंदू एकता समूह ने आगरा रोड पर जाम लगाया और आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला एवं जल्द खुलासा ना हुआ तो आंदोलन को उग्र किए जाने का ऐलान किया गया
इस मौके पर शुभम हिन्दू, सीटू गुप्ता, गप्पू ठाकुर जिनावली, रोहित यादव, प्रशान्त गुप्ता, वंश ठाकुर,बिट्टू राजपूत,अतुल लुहार, अर्जुन ठाकुर, आयुष ठाकुर आदि हिंदूवादी मोजूद रहे।