
#Etah…
जलेसर में खेत पर गए किसान की मौत
थाना जलेसर क्षेत्र के गांव ग्राम दौलतपुर गिलौला रामपाल सिंह (58) वर्ष पुत्र तालेवर सिंह शनिवार को सुबह अपने खेतों पर फसल की रखवाली करने गए थे। काफी देर तक वह नहीं आए तो परिजन देखने के लिए गए तो वह वहां पर मृत अवस्था में पड़े थे। चोट के निशान भी शरीर पर बताए गए। परिजनों का कहना है कि सांड़ के हमले में मौत हुई है।