जलेसर में रोड़ ना रोडवेज, डिपो के नाम पर झुन झुना

एटा- विधान सभा जलेसर क्षेत्र अंतर्गत जनता के बीच ग्राउंड जीरो से देखा गया तब जनता द्वारा बताया गया कि जलेसर में एक दो रोडवेज बस ही आती जाती है परन्तु सायं ढलने के बाद कस्वा जलेसर एक टापू का रूप धारण कर लेता है जहां से सायं 6 बजे के बाद आना जाना पूरी तरह ठप होजाता है, चुनावी माहौल में रोड़वेज बस डिपो के नाम पर क्षेत्रवासियों को ठगा जा रहा है, सूत्रों के मुताबिक विधायक जलेसर की नाक के नीचे जुआ-सट्टे का कारोबार जोरों पर है, जन समस्याओं से जलेसर आज भी जूझ रहा है अभी तक उभर नहीं पा रहा है। जलेसर क्षेत्र की जनता द्वारा बड़े आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा विधायक थाने की राजनीति में ही सिमट कर रह गए हैं परंतु विधानसभा क्षेत्र अभी भी रोड़-रोड़वेज, पेयजलापूर्ति की समस्याओं से जूझ रहा है।