
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, दो शातिर अभियुक्त लूटे हुए मोबाइल, अवैध असलहा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को लुटे गए मोबाइल, अवैध असलहा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 02.02.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शिकोहाबाद रोड पर स्टेट बैंक के सामने से समय करीब 10.20 बजे पर 02 अभियुक्तगणों को ऋषि मार्केट तिराहे के पास से छीने गए ओप्पो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बुलट मोटरसाइकिल एवं दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
- हिमान्शू उर्फ सामन्त पुत्र सन्जू उर्फ संजीव उर्फ प्रवीन कुमार निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा
- मौनू उर्फ रोहित पुत्र अमर सिंह निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा बरामदगीः – 1. मोबाइल फोन OPPO A54 (लूटा गया)
- एक तमंचा व एक कारतूस 315 बोर ।
- एक तमंचा व एक कारतूस 303 बोर।
- एक मो0सा0 बुलट नं0 यूपी 82 एबी 1322 (घटना में प्रयुक्त) अभियुक्त हिमान्शू उर्फ सामन्त का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 700/16 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 704/16 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 706/16 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 707/16 धारा 41/102 सीआरपीसी 411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 76/17 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 714/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 74/22 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 81/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा अभियुक्त मोनू का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 233/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 670/19 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 748/18 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 1438/17 धारा 452/323/504 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 74/22 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 81/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा गिरफ्तार करने वाले अधिकारी व कर्म0गण
- SH0 श्री देवेन्द्र नाथ मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर एटा
- उ0नि0 श्री राजेश चौहान थाना कोतवाली नगर एटा
- उ0नि0 श्री नवीन कुमार थाना कोतवाली नगर एटा
- कां0 910 अनिल कुमार थाना कोतवाली नगर एटा
- कां0 26 बिजेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर एटा