
जगदम्बा आटो मोबाइल किशोर पुरा लोहामण्डी वोदला रोड थाना जगदीश पुरा आगरा पर पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी देते हुए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा ।
आज दिनांक 31.01.22.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 ने जगदम्बा आटो मोबाइल किशोर पुरा लोहामण्डी वोदला रोड थाना जगदीश पुरा आगरा के पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी दी गई । तथा पैट्रोल पम्प पर आग लगने के कारणो व वुझाने की भी जानकारी दी गई । तथा आग लगने पर पैट्रोल पम्प पर उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रो को चलाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिये गये । तथा साथ ही साथ सी.एफ.ओ ने पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो को फायर स्टेशन के आपातकालीन टेलीफोन नंबरो की भी जानकारी दी गई । मौके पर उपस्थित प्रवन्धक श्री भूपेंद्र मैनेजर श्री वेदप्रकाश व स्टाफ हेमन्त शर्मा, दिनेश शर्मा, देवेन्द्र, राजेंद्र, इकवाल , जीतू आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की ।