
एटा – थाना राजा का रामपुर पुलिस को मिली सफलता, सट्टा लगाते हुए एक सटोरी 930 रूपये, एक पेन्सिल, एक गत्ता, पर्ची सट्टा सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री संजय पल सिंह के नेतृत्व में अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए एक सटोरिए को 930 रुपये व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनाँक 31.01.2022 थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 सटोरिये को 930/- रुपये व सट्टा पर्ची पेंसिल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजा का रामपुर पर मु0अ0सं0 06/22 धारा 13 जुआ अधिनियम (सट्टा) पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
- आमिर पुत्र असलम निवासी सिकंदरपुर थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी बरामदगी-
1- 930/- रुपये व गत्ता, सट्टा पर्ची, पेंसिल। गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 अनिल शर्मा
2- कां0 राहुल कुमार।