
ईवीएम वीवी पैट के अलावा मिलेंगी जरूरी दवाएं – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान की ड्यूटी के लिए जाने वाले पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम- वीवी पैट के साथ ही मिलने वाले बैग में चुनाव सामग्री के अलावा उल्टी, दस्त, बुखार आदि से जुड़ी जरूरी दवाओं, मास्क, सैनिटाइजर समेत कुल 99 सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि जिले में 3117 पोलिंग बूथ हैं। इन बूथों पर मतदान से एक दिन पहले रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के अलावा 10 फीसदी अतिरिक्त बैग तैयार कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने जिले की सातों विधान सभा में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान कराने का कार्यक्रम जारी किया है। मतदान के लिए एक दिन पहले यानी नौ फरवरी को ही बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी। इनकी रवानगी के समय ही पोलिंग पार्टियों का नेतृत्व करने वाले पीठासीन अधिकारी को ईवीएम-वीवी पैट के अलावा एक बैग उपलब्ध कराया जाएगा। इस बैग में मास्क, सैनिटाइजर, प्राथमिक उपचार के लिए मरहम पट्टी, उल्टी, दस्त, बुखार की दवाओं के साथ ही मतदाताओं के हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी के लिए रजिस्टर, मतदाताओं की पर्चियां, निर्वाचक नामावली, पीठासीन की डायरी रिपोर्ट, लिफाफा, ड्यूटी प्रमाणपत्र, रसीद, पुस्तक, पेंसिल, बॉल पेन, खाली कागज, मुहरबंद के लिए कपड़ा, मतदान सामग्री, ब्लेड, मोमबत्ती, अमिट स्याही, ड्राइंग पिन, चेक लिस्ट, रबर बैंड आदि समेत करीब 99 तरह की चुनावी सामग्री उपलब्ध रहेंगी।