रेलवे लाइन पर पुल की मांग पूरी न होने पर लोगों में आक्रोश – रिपोर्ट शुभम शर्मा

रेलवे लाइन पर पुल की मांग पूरी न होने पर लोगों में आक्रोश – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जवां के गोधा क्षेत्र में लोगों द्वारा वर्षों से कल्याणपुर काली नदी पर की जा रही पुल की मांग व कृपारामपुर रेलवे लाइन पर बने पुल को सही न करने पर लोगों का जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यह आक्रोश अबकी बार विधानसभा चुनाव में नतीजों को प्रभावित कर सकता है। सन 1950 में रेलवे ने काली नदी को पार करने के लिए व रायपुर स्टेशन से क्षेत्र के लोगों का आवागमन जोड़ने के लिए पुल बनवाया था। जर्जर हालत में होने पर रेलवे कर्मचारियों ने पुल से पटियाओं को निकाल कर पुल को बंद कर दिया गया। जिससे रायपुर स्टेशन, पंडावल व डिबाई के लिए क्षेत्र के लोगों का आवागमन बंद हो गया। जिसे लेकर लोग वर्षों से पुल की मांग करते आ रहे हैं व कई बार धरना प्रदर्शन भी किए लेकिन जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते उनका प्रयास विफल रहा। इसके अलावा कृपारामपुर पर रेलवे लाइन के नीचे बने भूमिगत पुल में हर समय पानी भरा रहने व पुल पर टीन शेड न डलवाने पर भी आसपास के गांव के लोगों का आक्रोश है। इतना ही नहीं रेलवे के कर्मचारियों ने लाइन पार करने वाले एकमात्र बैरियर को जेसीबी से गड्ढा खोदकर बंद कर दिया है। जिसे लेकर कृपारामपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने एक पखवाड़े पूर्व प्रदर्शन किया था। लेकिन पुलिस के सहयोग से रेलवे के कर्मचारियों ने उनकी आवाज को दबा दिया इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। अब के विधानसभा चुनावों में क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks