
चुनावी खर्च की जानकारी न देने पर 15 प्रत्याशियों को नोटिस – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव में व्यय प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों से चुनावी खर्चे का ब्योरा तलब करना शुरू कर दिया है। रविवार को अतरौली, छर्रा, कोल व शहर विधान सभा के प्रत्याशियों को व्यय का ब्योरा देने के लिए बुलाया गया था, जिसमें अतरौली से प्रत्याशी संदीप सिंह समेत 15 प्रत्याशी गैर हाजिर रहे। इन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। उधर, चुनावी खर्च के मामले में अतरौली विधान सभा सीट से कांग्रेस के धर्मेंद्र कुमार, छर्रा से तिलक राज, कोल से अनिल पाराशर व शहर से मुक्ता राजा अब तक सबसे आगे हैं।वरिष्ठ कोषागार अधिकारी महिमा चंद्र ने बताया कि करीब 15 प्रत्याशी अपना खर्च दिखाने नहीं पहुंचे। अब सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 73 अतरौली विधान सभा सीट में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जांच के दौरान भाजपा के प्रत्याशी संदीप सिंह, बसपा के डॉ. ओमवीर सिंह, आप के खेम सिंह, लोकदल के बृजेश कुमार, निर्दलीय मंजू रानी अनुपस्थित रहे। यहां चुनावी खर्च करने में कांग्रेस के धर्मेंद्र लोधी सबसे आगे हैं। वे अब तक 220767 रुपये चुनाव में खर्च कर चुके हैं। सपा के वीरेश यादव ने 68 हजार रुपये खर्च किए हैं। 74 छर्रा विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। खर्च की जांच के दौरान भाजपा के ठा. रवेंद्र पाल सिंह, सपा की लक्ष्मी धनगर, निर्दलीय जसवीर व सतीश कुमार अनुपस्थित रहे। बसपा के तिलकराज यादव अब तक 6.33 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं।कांग्रेस के अखिलेश कुमार ने 2.12 लाख खर्च किए हैं। 75 कोल विधानसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशियों में से बसपा के मो. बिलाल अनुपस्थित रहे। चुनाव में खर्च करने में यहां भाजपा के अनिल पाराशर अब तक 5.17 लाख रुपये, कांग्रेस के विवेक बंसल 3.77 लाख, सपा के अज्जू इशहाक 2.21 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी हैं। जिनमें बसपा की रजिया खान, कांग्रेस के सलमान इम्तियाज, दिलीप कुमार, आप की मोनिका थापर, निर्दलीय रिहानुद्दीन एवं रेणुका शर्मा अनुपस्थित रहीं। यहां चुनाव में खर्च करने के मामले में भाजपा की मुक्ता राजा सबसे आगे हैं। वे अब तक प्रचार में 1.33 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं। सपा के जफर आलम 94 हजार, निर्दलीय केशवदेव 10 हजार रुपये खर्च कर चुके हैं। वरिष्ठ कोषागार अधिकारी महिमा चंद्र ने बताया कि 15 प्रत्याशियों को नोटिस भेजकर अपने खर्चे की जांच कराने के लिए कहा गया है।
 
							
 
			 
			 
			 
			