
एटा, जनपद पुलिस द्वारा संचालित “परिवार परामर्श केंद्र एटा ” में आज एक टूटे हुए परिवार को जोड़कर एक किया गया, मामला कोतवाली नगर एटा के मोहल्ला शांति नगर निवासी आयशा कश्यप पुत्री महिपाल सिंह व उसके पति निशु पुत्र हाकिम सिंह निवासी मोहल्ला खेरिया थाना कोतवाली नगर कासगंज का है, दोनो के बीच शादी के बाद से विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनो अलग-अलग रह रहे थे, आज दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया तो दोनों साथ साथ रहने को तैयार हो गए, दोनों को साथ साथ विदा किया गया, आज की कार्यवाही में काउंसलर अकरम खान, गीता शर्मा, सचेन्द्र गुप्ता के अलावा परिवार परामर्श केंद्र स्टाफ हैड कांस्टेबल श्रीमती मिथलेश, घर्मवीर, सुधा मौजूद रहे