
एटा से रिपोर्ट योगेश मुदगल
सराहनीय कार्य थाना मारहरा जनपद एटा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिहं राठौर के पर्यवेक्षण में थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त पवन पुत्र बलवीर सिंह नि0 ग्राम धरपसी थाना मारहरा एटा को एक अदद चोरी की मोटर साइकिल पल्सर नं0-DL7SBC7530 साथ किया गया गिरफ्तार
गया गिरफ्तार
गिरफ्तारी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त पवन पुत्र बलवीर सिंह नि0 ग्राम धरपसी थाना मारहरा एटा के पास से दिनांक 30.01.2022 को समय करीब 17.00 बजे अभियुक्त पवन उपरोक्त को एक अदद एक अदद चोरी की मोटर साइकिल पल्सर नं0-DL7SBC7530 के गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0स0 16/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि पंजीकृत किया गया। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम-
पवन पुत्र बलवीर सिंह नि0 ग्राम धरपसी थाना मारहरा एटा
बरामदगी
एकअदद चोरी की मोटर साइकिल पल्सर नं0-DL7SBC7530