
31 को वादा खिलाफी दिवस मनाएगी भाकियू – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – छर्रा क्षेत्र के ग्राम टंडोली में भाकियू की पंचायत हुई। अध्यक्षता बेनामी सिंह व संचालन शीशपाल सिंह ने किया। पंचायत में किसानों व मजदूरों की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई। भाकियू नेता चौ. नवाब सिंह ने कहाकि जब तक किसान-मजदूर विरोधी व्यवस्था को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक उनका भला होने वाला नहीं है। विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में गेहूं, तेल, नमक, चना, चावल आदि सभी खाद्य सामग्री राशनकार्ड धारकों को फ्री दिया जा रहा है। इससे अच्छा तो देश के नौजवानों को रोजगार दिया जाए, जिससे यह व्यवस्था हर परिवार खुद कर सकेगा। भाजपा सरकार ने 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुना करने की कहा था। किसानों की आय तो आधी ही रह गई। परंतु पांच वर्षों में हर विधायक की आमदनी पांच गुना से अधिक हो गई है। इससे साफ है कि भाजपा सरकार पूरी तरह झूठ बोलकर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है। भाकियू के राष्ट्रीय नेतृत्व व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जनवरी को देशभर में वादा खिलाफी दिवस मनाया जाएगा। पंचायत में अशोक कुमार, मुरारी लाल, अफजाल, राजू पहलवान, कश्मीरी सिंह, बहादुर सिंह, विनोद कुमार, अच्छन खां, इस्लाम, माली सिंह, माजिद, शाहरुख, शाहिद, मंजेश कुमार, मखलूम खां, शानू, निसार अहमद आदि मौजूद रहे।