एटा में चोरों का चमत्कार या ठंड से ठिठुरता पुलिस गस्त

चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने की दो दुकानें साफ
रात्री गस्त पर उठा सबाल, एक दुकान का तोड़ा ताला दूसरी दुकान की दीवार काट की चोरी
एटा । इसे चोरों का चमत्कार कहें या ठंड से ठिठुरता रात्री पुलिस गस्त, जो भी हो । लेकिन एक ही रात में चौकी से चंद कदम की दूरी पर सर्राफे की दो दुकानों से चोरी होना कहीं न कहीं ठंड से ठिठुरता रात्री पुलिस गस्त प्रतीत होता है । बरहाल लगातार दो सर्राफा दुकानों से हुई चोरी के मामले जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मरथरा कस्बा के हैं ।