
#Etah…
(knls live)
शराब के अवैध कारोबारियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी
◾️थाना अलीगंज के विधानसभा के चुनावी दृष्टिकोण एवं अवैध शराब के कारोबार के देखते हुए अत्यंत संवेदनशील श्रेणी में चिन्हित गांव टपुआ, हत्सारी, किन्नोडी खैराबाद में 29 जनवरी को ड्रोन कैमरा उड़ाकर संदिग्ध स्थानों की जांच की गई।
◾️थाना अध्यक्ष अलीगंज तथा सीओ अलीगंज ने बताया कि टारगेट है कि विधानसभा 2022 का चुनाव सकुशल एवं शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं हिंसा रहित कराया जाए, किसी भी अवैध गतिविधि एवं अराजक तत्वों से कढ़ाई के साथ निपटा जाएगा।