हाइवे पर मिली अज्ञात महिला की हुई शिनाख्त

#Etah…

हाइवे पर मिली अज्ञात महिला की हुई शिनाख्त
◾️बेटा ने पुलिस को सौपी ऑडियो, घटना का छुपा है राज
◾️कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनी के पास हाईवे पर मिले 40 वर्षीय अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली है।
◾️जनपद फिरोजाबाद के एका थानान्तर्गत ग्राम निनावली निवासी साधू सिंह की बेटी मीना उर्फ वविता उर्फ सुमन उर्फ पूजा है मृतक महिला
◾️पूजा एटा शहर के मोहल्लाा बापूनगर में रहकर घर-घर जाकर लोगों का खाना बनाने का काम कर अपना भरण पोषण करती थी।
◾️मृतका के भाई वीरबल सिंह ने पुलिस को एक ऑडियो दिया है, जिसमें इस केस की कड़ी जुड़ती है।
◾️वीरबल ने अज्ञात में मामाल दर्ज कराते हुए घटना का वर्कआउट करने की पुलिस से गुहार की है।
◾️वीरबल सिंह हापुड़ में ट्रक चलाता है, घटना के बाद वह एटा आ रहा था, तब उससे किस व्यक्ति और महिला से बात हुई, यह ऑडियो पुलिस को सौंपा है।
◾️पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए हत्यारों की तलाश कर रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks