
#Etah…
लापता किसान का खेत से शव बरामद, हत्या का आरोप
◾️लापता होने के 18 घंटे बाद किसान का शव पड़ोसी गांव के खेत से बरामद हुआ है।
◾️परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
◾️पुलिस ने शव को कब्जे में कर मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
◾️पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
◾️मलावन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लाखापुर निवासी 50 वर्षीय किसान राकेश कुमार पुत्र दाताराम शुक्रवार को दिन के 12 बजे लापता हो गए।
◾️राकेश के पुत्र तहसीलदार ने बताया कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटे। तो परिजनों को चिंता हुई काफी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा।
◾️खोजबीन के दौरान शनिवार को सुबह करीब 6 बजे पड़ोसी गांव जलालपुर सांथल निवासी पन्नालाल के खेत के पास बाजरा के सूखे चारे पर उसका शव पड़ा मिला।
◾️घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी सकीट विक्रांत त्रिवेदी और मलावन इंस्पेक्टर राजीव कुमार मय पुलिस और डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहंुच गए।
◾️पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में कर पंचनामा की औपचारिकता पूर्ण करते हुए मौत का कारण जानने को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।