
#Etah…
फेसबुक पर चुनाव प्रचार कर आचार सहिंता उल्लंघन
मिरहची थाना के एसआई जवाहर सिंह ने मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम नगला ढक निवासी जयकेश पुत्र गेंदालाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि सपा प्रत्याशी जुगेन्द्र सिंह यादव के समर्थन में फेसबुक पर प्रचार-प्रसार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अभियेाग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।