
#Etah…
जिले में 26 और कोरोना संक्रमित निकले
◾️शनिवार को भी जनपद में 26 लोग और कोरोना संक्रमित निकले हैं।
◾️स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को होम क्वारंटाइन कराया है।
◾️तीसरी लहर में निकले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1935 हो गई है।
◾️जनपद में अब तक कुल 11560 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
◾️गुरुवार को भी स्वास्थ्य टीमों ने जनपदभर में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 1313 लोगों की कोरोना जांच की है।
◾️जिसमें 820 आरटीपीसीआर और 493 एंटीजन रैपिड किट से जांच की गई हैं।