एटा

थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, फ्लाइंग स्क्वाड टीम-3 और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किए ₹248000 आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में थाना कोतवाली मिरहची क्षेत्र की स्टेटिक स्थाई टीम 3 और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 29.01.2022 को समय करीब 15:30 बजे थाना मिरहची क्षेत्रान्तर्गत एटा कासगंज बोर्डर पर नगला चहबच्चा के पास चेकिंग के दौरान संदिग्धता के आधार पर सफेद बोलेरो सवार एक व्यक्ति के पास से ₹ 246800 रूपये बरामद किये गये हैं। उक्त व्यक्ति से बरामद रुपयों के सम्बन्ध में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस पूछताछ के बाद थानास्तर से अग्रिम बैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी:-
1.246800 रूपये