
oएटा से रिपोर्ट योगेश मुदगल
कासगंज पुलिस के द्वारा दिनांक 18.01.2022 को वादी श्री सुरेन्द्र पुत्र श्री रामभरोसे नि0 ग्राम डुलायी थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा एक लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके चाचा श्री रामअवतार पुत्र श्री मोहनलाल शर्मा उम्र करीब 70 वर्ष की विनोद, श्यामू, सिब्बू व घुईया आदि व्यक्तियों द्वारा जमीन के लेनदेन के चलते कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी है । वादी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 14/22 धारा 302 भादवि बनाम विनोद आदि 04 अभियुक्तगण के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
उक्त हत्या की घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गम्भीरता से लेकर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था, गठित पुलिस टीमों द्वारा उक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहे थे । इन्ही प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 29.01.2022 को अभियुक्त श्यामू पुत्र विनोद व सिब्बू पुत्र विनोद नि0गण ग्राम रतनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज को ग्राम तर्सी मोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गयी है ।