
डीआरएम ने किया अलीगढ़ जंक्शन का निरीक्षण, जताई नाराजगी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डीआरएम प्रयागराज ने शुक्रवार को अलीगढ़ जंक्शन व पटरियों, सिग्नल का संरक्षा संबंधी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उनको कई खामियां मिलीं, जिनको लेकर नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन खामियों को दूर कर रिपोर्ट प्रेषित की जाए।डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा अपने निरीक्षण यान से अलीगढ़ जंक्शन पहुंचे। उन्होंने मिनाक्षी पुल के पास क्रॉसिंग व सिग्नल प्वाइंट्स का सबसे पहले निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक के प्वाइंट्स में कुछ खामियां मिलीं। इसके बाद वह प्लेटफार्म सात पर पहुंचे। वहां प्लेटफार्म पर हो रहे जलभराव व पानी निकासी की समस्या को लेकरर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। यहां ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन को सही जगह स्थापित न किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा उन्होंने जल्द से जल्द नई बिल्डिंग के कार्य पूरा कर इसके शुभारंभ के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान डीटीएम टूंडला संजय कुमार, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी वीके चौरसिया, एसएस अलीगढ़ जंक्शन डीके गौतम, आरपीएफ एएससी डी कुमार, सीनियर डीएसटी प्रदीप सोनी, एएसटी अलीगढ़ पीके द्विेदी, एईएन रियान शाहिद, आरपीएफ पोस्ट कमांडर चमन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।