
विधानसभा चुनाव डयूटी:बीमारी से ज्यादा शादी के लिए छुट्टियों के आवेदन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव में छुट्टियों के लिए बीमारी से लेकर शादी समारोह में जाने के लिए आवेदन आ रहे हैं। हेल्प डेस्क पर अब तक 700 से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें 250 से अधिक शादी समारोह में जाने के लिए हैं। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल हैं। 10 फरवरी को मतदान है और उसी दिन सहालग भी है। इसलिए शादी समारोह में जाने के लिए आवेदन की भरमार है।अलीगढ़ में पहले चरण का 10 फरवरी को मतदान होगा। इसमें चुनावी ड्यूटी कर्मचारियों व अधिकारियों की लगा दी गई है। चुनावी ड्यूटी कटवाने के लिए सिफारिशों का दौर तेज हो गया है। अधिकारियों के पास आवेदन का अंबार लग गया है। किडनी, लीवर, हार्टअटैक, शुगर, बीपी, तनाव, पीलिया, कमजोरी समेत अन्य कारण आवेदन में बताए जा रहे हैं। इसके अलावा शादी समारोह में भी जाने वालों की बहुतायत है। किसी को बेटी तो किसी को बेटे व रिश्तेदारों की शादी में जाना है। 10 फरवरी को साया तेज है। अलीगढ़ में इसी दिन मतदान होना है। जिनकी चुनावी ड्यूटी लगी तो वह शादी समारोह में जाने से वंचित रह जाएंगे। पोलिंग पार्टियों के बूथों से आने व ईवीएम जमा कराने तक जिम्मेदारी रहती है। यही कारण है कि ड्यूटी कटवाने के लिए लोग सिफारिश खूब लगवा रहे हैं।