राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं चुनाब आयुक्त के नाम पत्रकारों ने एएसडीएम को सौपा ज्ञापन

एटा के पत्रकारों ने उठाया ऐतिहासिक कदम

राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं चुनाब आयुक्त के नाम पत्रकारों ने एएसडीएम को सौपा ज्ञापन

भत्ता, भोजन, वाहन और सुरक्षा की माँग की है

एटा । देश के पाँच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाब और बिना सुबिधा सुरक्षा के कबरेज करते पत्रकारों की समस्या को देखते हुये आज शनिवार को जनपद एटा के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार बबलू चक्रबर्ती के आवाहन एवं नेतृत्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के नाम पाँच सूत्रीय माँग पत्र अतरिक्त उप जिलाधिकारी विवेक राजपूत को सौपा । माँग पत्र सौपते पत्रकारों ने कहा कि चुनाब निष्पक्ष और पारदर्शी तरह से सम्पन्न कराने के प्रयास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किये गये, मीडिया भी जरूरी जिम्मेदारी निभाने को पूर्ण रूप से हमेशा की भांति इस बार भी तत्यपर्य है । किंतु अवैतनिक और बिना सुबिधा सुरक्षा स्वार्थ के राष्ट्रहित में कार्य करने बाले पत्रकारों के समक्ष तमाम तरह की समस्याएं है । जैसे कि चुनाब कबरेज के दौरान खान, पान, वाहन, सुरक्षा का अभाव । इन तमाम परिस्थितियों में पत्रकारों को बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । अतः पत्रकारों की पीड़ा और भावनाओं की कद्र करते निम्न माँगों की पूर्ति हेतु शासन प्रशासन को सहयोगपूर्ण निर्देश जारी किये जाने अति जरूरी हैं । ज्ञापन सौपते पत्रकारों की माँग है कि चुनाव कबरेज करते पत्रकारों को भत्ता, भोजन, वाहन, सुरक्षा प्रदान की जाये ताकि पत्रकारों को कबरेज करने में कोई दिक्कत न हो अगली माँग भारत सरकार से पंजीकृत सभी स्थानीय समाचार पत्र को बिना किसी बाध्यता के प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाबी विज्ञापन प्रकाशित कराना अनिवार्य किये जाना और पेड न्यूज जाँच कमेटी में दस वर्ष का अनुभव प्राप्त किये दो अनुभवी पत्रकारों को सम्मलित किया जानें, पत्रकारों को आपातकालीन स्थिति में मदद लेनें या गोपनीय सूचना उपलब्ध कराने हेतु वरिष्ठ अफसरों के नम्बर उपलब्ध करानें के अलाबा चुनाबी कबरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो पत्रकार या उसके परिवार की पारिवारिक स्थिति के आधार पर आर्थिक सहायता दिये जाने की माँग की । इस मौके पर

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks