
एटा से रिपोर्ट योगेश मुदगल
थाना मारहरा पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 03 नफर 1. रामनरेश पुत्र हरपाल सिंह निवासी मेंहनी थाना मारहरा जनपद एटा उम्र 42 वर्ष 2. नरसी पुत्र हरपाल सिंह निवासी मेंहनी थाना मारहरा जनपद एटा उम्र 55 वर्ष 3.रोहित कुमार पुत्र कालीचरन निवासी मेंहनी थाना मारहरा जनपद एटा उम्र 26 वर्ष को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में समय करीब 12.40 बजे ग्राम मेंहनी से गिरफ्तार किया गया, आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।