
एटा,28 जनवरी।विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान मे एक बैठक का आयोजन शान्ती नगर मे किया गया बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि उ.प्र. मे विधानसभा चुनावो का महापर्व शुरू हो गया है इस पर्व मे सम्पूर्ण हिन्दू समाज को अपनीं अपनी आहूति देनी है तथा समाज को जागृत कर आहूति डलवानी भी है यह पर्व भारत को विश्व गुरु बनाने का मार्ग तय करेगा तथा उ.प्र.मे फिर से हिन्दुत्व विचार का झंडा लहरायेंगा।पूर्व मे रही सरकारों के जुल्मो को हम सव लोगों को अपने दिमाग मे भी रखना है कही एक छोटी सी भुल हमको फिर वही असुरक्षित माहौल की तरफ न ढकेल ले जाये जिसमे मकानों व जमीनों पर कब्जे, बहिन बेटियो की इज्ज़त, तथा दिनदहाड़े लूट न होने लगे इन सव बातों का हम सभी लोगों को दिमाग मे रखकर मतदान करना है।
श्री चौहान ने कहाँ कि विहिप के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस महापर्व मे जुटे अपने विचार व हिन्दुत्व की सरकार को लाना क्योंकि हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि अयोध्या मंदिर में हमारे कारसेवकों पर जिन लोगों ने गोलियां चलवाई थी उनको भी सवक इस महापर्व मे आहूति देकर सिखाना ताकि जिन कार सेवको ने अपने प्राण न्यौछावर किये उनकी आत्मा को शान्ति मिल सके।ऐसा भी देखने मे आ रहा कि कुछ जगहों पर प्रत्याशियों को लेकर घमासान मचा हुआ लेकिन मेरा सभी से अनुरोध है कि इन सव बातों को भूलाकर हिन्दुत्व को ध्यान मे रखकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करे।
बैठक मे,प्रभात कुलश्रेष्ठ, विजय गुप्ता, हरीश प्रताप सिंह,पंकज राठौर, निशा चौहान, पवन कुमार,आदेश कुमार,प्रीति कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित थे।