
- नशा के ब्यापार के प्यादे पर थाना अवागढ की कार्यवाही *
जनपद एटा
थाना अवागढ पुलिस को मिली सफलता, 01 नफर अभियुक्त को मय 49 अदद क्वाटर थैला प्लास्टिक व 28 केन वीयर के साथ गिरफ्तार किया गया व एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसमें क्रमशः मु0अ0सं0 12/22 60 आबकारी अधि0,420 भादवि, 13/22 धारा 60 आबकारी अधि0,420 भादवि में पंजीकृत किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खाँन के नेतृत्व में अभियान के तहत थाना अवागढ पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सत्यवीर पुत्र रामेश्वर निवासी नरौरा थाना अवागढ जिला एटा को एक प्लास्टिंक के कट्टे में 49 अदद क्वाटर थैला प्लास्टिक व 28 केन वीयर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया व एक अभियुक्त सोनू पुत्र भीकमपाल निवासी नरौरा थाना अवागढ जिला एटा मौके से भागने में सफल रहा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का नाम पता
सत्यवीर पुत्र रामेश्वर निवासी नरौरा थाना अवागढ जिला एटा
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण
1.आबकारी निरीक्षक श्री निहान्त यादव क्षेत्र 3 जलेसर जनपद एटा ।
2.उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना अवागढ जिला एटा ।
- आवकारी निरीक्षक मुकेश यादव प्रवर्तन -2 अलीगढ़
- का0 रविन्द्र सिंह प्र0 आ0 सि0 क्षेत्र -3 जलेसर
5.जितेन्द्र कुमार आ0 सिं. प्रर्वतन -3 अलीगढ़ - का0 1412 चरन सिंह थाना अवागढ जिला एटा ।
बरामदगी
49 अदद क्वाटर व 28 केन वीयर