रामपुर – नगर पंचायत में स्वास्थ्य शाहपुरा मोहल्ला अंबेडकर पार्क मैं 73 में गणतंत् दिवस मनाया गया भीम आर्मी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू सागर ने कहा की बाबा साहब ने जैसा हमारा संविधान लिखा आज उसी की बजह से हमारा समाज उन्नति की और अग्रसर है और भीम आर्मी अपने समाज को लेकर सामाजिक कार्य करती है और इसी क्रम में आज बाबा साहब को हम नमन करते है देश के अमर शहीदों को नमन किया मौजूद रहे भीम आर्मी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजूसागर सभासद ब्रह्मपाल सागर पूर्व सभासद बृजनंदन सागर करतार मास्टर साहब रामप्रसाद मास्टर साहब विजयपाल मास्टर साहब दीपक सागर भीम सेन नेता जी दीपक सागर शिवराज शर्मा आदि मौजूद रहे