
एटा,।विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान की विज्ञप्ति अनुसार उ.प्र. के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र जी द्वारा गौवंशो को लेकर जो आदेश किया गया है कि एक सप्ताह के अन्दर सभी गौवंश पर सडकों पर दिखाई नही देगे इस आदेश की विश्व हिन्दू परिषद एटा सराहना करता है।
श्री चौहान ने कहाँ कि मुख्य सचिव के इस आदेश से पूरे हिन्दू समाज मे खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि हिन्दू समाज मे गाय को माँ का दर्जा दिया गया है सवसे खुशी बात यह है कि अव गाय की सुरक्षा हो जायेगी अब अधिकारियों की जिम्मेदारी सीडीओ,सीवीओ,डीपीआरओ फिक्स हो गई है अभी तक किसी अधिकारी की जवाबदेही नहीं थी इसलिए गोवंशो की दुर्दशा थी।मुख्य सचिव जी ने अपने आदेशों मे कहाँ है कि सात दिन के अन्दर गोवंश सडको पर नजर नही आयेगा।जनपदो मे इस आदेश का पालन कितना होगा यह देखने की बात है।इसके साथ साथ सभी गौ पालकों से भी अनुरोध है कि सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि जव तक गाय दूध देती है तव तक वह अपने खूटे पर रखते है उसके बाद जव दूध देना वन्द करती है तो उनको सडकों पर छोड़ दिया जाता है इसके कारण गौवंश सडकों पर नजर आता है जिसके कारण गौवंशों की दुर्दशा है।सरकार के साथ साथ हमारी भी जिम्मेदारी है।