फर्जी दलित बन कर ली हाथरस से भाजपा से टिकट

फर्जी दलित बन कर ली हाथरस से भाजपा से टिकट
-आरोप मेयर बनी थी भाजपा की टिकट से और चली गई थी सपा में
हाथरस। भाजपा से टिकट मांग रहे क्षेत्र के दलित समाज उम्मीद वारों ने भाजपा प्रत्याशी पर नकली दलित होने का आरोप लगा कर क्षेत्र में सनसनी फैल दी है। साथ ही बाहरी प्रत्याशी की घोषणा को अपना अपमान बताया है। इन 13 टिकिटार्थिंयों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पत्र लिख कर प्रदर्शन किया है।
नारेबाजी-प्रदर्शन करते हुए इन्हों ने पत्र में लिखा है कि 78 हाथरस विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित से स्थानीय दलित समाज के व्यक्तियों की उपेक्षा करके आगरा निवासी कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र लेकर प्रत्याशी बनी श्रीमती अंजुला माहौर की टिकट के स्थान पर हाथरस विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों को अधिकृत प्रत्याशी बनाने के संबंध में अति आवश्यक है। पत्र में लिखा है कि महोदय, 78. हाथरस सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का प्रभुत्व वाला क्षेत्र रहा है। परंतु हाथरस का दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी के दलित समाज के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके आगरा निवासी श्रीमती अंजुला माहौर को हाथरस की टिकट देकर यहां के कार्यकर्ताओं की भावना पर कुठाराघात किया है। श्रीमती अंजुला माहौर, दलित ” कोरी समाज की पैदाइशी महिला नहीं है। उनके शिक्षा पीटीसी के अवलोकन से स्पष्ट है। वह सवर्ण जाति ” ठाकुर की जन्मजात महिला है। अंजुला माहौर के पिता के सर्विस बुक में भी जाति का कॉलम कटिंग है (कूटरचित है)। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने अंजुला माहौर (फर्जी दलित) को अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने से दलित समाज में व क्षेत्रीय जनता में भारी रोष व्याप्त है। उनका आरोप था कि पार्टी ने हाथरस को दलित नेताओं से विहीन समझ लिया है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि अंजुला माहौर भाजपा पार्टी से निर्वाचित होकर मेयर पद पर आसीन हुई थीं और समाजवादी पार्टी में चली गई थीं। अतः उनकी निष्ठायें भी संदिग्ध रही हैं। हम सभी हाथरस विधानसभा क्षेत्र के निवासी दलित समाज के प्रत्याशीगण फर्जी दलित प्रत्याशी को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे। यह अनुसूचित जाति के नेताओं का खुला अपमान भी है। अतः हम सभी आवेदक प्रत्याशीगण आपसे मांग करते हैं कि हाथरस क्षेत्र की जनता को विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी हममें से किसी को भी बनाये जाने की कृपा करें।
मांग करने वालों में डा ० बंगाली सिंह, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक, राजेश दिवाकर पूर्व सांसद, हाथरस, श्रीमती डीली माहोर,
पूर्व पालिकाध्यक्ष, रामवीर भईया जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, डाॅ. चन्द्रशेखर रावल, पूर्व जिला महामंत्री P. Mor जिला संयोजक , राष्ट्रीय महासम्पर्क अभियान , भाजपा , हाथरस, प्रेमबिहारी चटर्जी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, भाजपा हाथरस, श्रीमती स्वेता दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री, भाजपा, श्रीमती नीतू सिंह दिवाकर, मण्डल अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती संध्या आर्य, जिला मंत्री, भाजपा, रमन माहोर, पूर्व सभासद, वासुदेव माहौर, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,
अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, राजू राज, एडवोकेट, जिला मंत्री , अनुसूचित जाति मोर्चा , भाजपा, रत्नेश चटर्जी, प्रदेश मंत्री, अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks