शक्ति केंद्रों पर हुआ भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन

कासगंज। जनपद में भारतीय जनता पार्टी का शक्ति केंद्रों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित कर मतदाता सूची के पन्ना प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं। सोमवार को सदर विधान सभा के शक्ति केंद्र नौ व दस पर पन्ना प्रमुखों के साथ वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की। उन्हें जिम्मेदारी बताते हुए संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता चौहान के नदरई गेट स्थित आवास पर शक्ति केंद्र नौ व दस की बैठक हुई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता चौहान, नगर उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी कश्यप, सुनील पांडेय, सुमित कुमार रहे। भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व के बारे में जानकारी दी। बैठक में कबीर प्रताप सिंह, प्रशान्त सिंह कश्यप, ओम प्रकाश वर्मा, दीपक कश्यप, धीरेंद्र आनन्द, निशान्त सिंह, अरुण कुमार साहू समेत अन्य पन्ना प्रमुख मौजूद रहे।
शहर के अशोक नगर में डीएसएन पब्लिक स्कूल पर शक्ति केंद्र एक, दो व तीन के पन्ना प्रमुख के साथ बैठक हुई। यहां मुख्य अतिथि राजस्थान से आए प्रवासी लोकेश खंडेलवाल, जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि पन्ना प्रमुखों को बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर अपने-अपने मतदाता सूची के पन्नों के मतदाताओं से संपर्क करना है। सुरेशचंद्र माहेश्वरी ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उत्तमचंद्र पाथरे, केके सक्सेना, तारिक सिद्दीकी, नन्हें बाबू, दिनेश भास्कर, संजीव गिरहार, कृपाशंकर गोला, संदीप मिश्रा एडवोकेट, करन प्रताप सिंह, सोनू कुशवाह, गौरव गोस्वामी, राहुल गिरहार, विकास गोस्वामी मौजूद रहे।