
एटा 24 जुलाई नगर पालिका द्वारा एवं तहसील द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए एकमात्र सहारा होता है अलाव लकड़ी के अलाव जलाकर आने जाने वाले यात्री शहर के जैसे बस स्टैंड नन्नू मल चौराहा घंटाघर किराया शिकोहाबाद रोड स्थानों पर लकड़ी के अलाव हर वर्ष जलाए जाते थे मगर इस साल नगर पालिका एवं तहसील द्वारा 2 किलो लकड़ी रखकर जगह-जगह अलाव लगाना दर्शाया जा रहा है जोक की खानापूर्ति की जा रही है और नगर एटा में अलाव के नाम पर हजारों रुपया कर्मचारी अपनी जेब में रख रहे हैंऔ आम जनता ठंड में मरने को मजबूर है