बिहार के बेतिया में मंत्री पुत्र को लोगों ने खदेड़ा, जानें पूरा मामला

बिहार के बेतिया में मंत्री पुत्र को लोगों ने खदेड़ा, जानें पूरा मामला

बेतिया में पर्यटन मंत्री नारायण साह के पुत्र की दबंगई देखने को मिली। मंत्री पुत्र बबलू पर उनके बगीचे में खेल रहे बच्चों की पिटाई और डराने के लिए हवाई फायरिंग करने का आरोप लगा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है। इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने मंत्री की उस गाड़ी को घेर लिया, जिस पर सवार होकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा था। बाद में ग्रामीणों का आक्रोश देखकर मंत्री पुत्र और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी।

बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ बच्चे मंत्री के बगीचे में खेल रहे थे। तभी मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी से पहुंचा और बच्चों की पिटाई करने लगे। जब गांव की महिलाओं और बच्चों के परिजनों ने इसका विरोध किया तो मंत्री पुत्र के सहयोगियों ने फायरिंग कर दी और महिलाओं की भी पिटाई कर दी।

घटना से नाराज ग्रामीण जब गोलबंद होने लगे तो मंत्री पुत्र साथियों सहित सभी मौके से भाग गया। लोगों ने मंत्री पुत्र और उनके सहयोगियों को खदेड़ा जिसके पास हाथ में हथियार भी थे। लोगों ने घेरकर उनके लोगों को पकड़ लिया और दो हथियार जब्त कर लिए। बाद में पुलिस के पहुंचने पर हथियारों को उनके सुपुर्द कर दिया।

मामले में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने अपनी तरफ से सफाई दी है। मंत्री का कहना है कि उनके पुरखों की 2 बीघा जमीन पर स्थानीय ग्रामीण अतिक्रमण कर रहे हैं, जिसे हटवाने के लिए सबसे पहले उनके भाई वहां पहुंचे थे। भाई के साथ मारपीट की खबर फोन पर मिलने पर चाचा की मदद के लिए बेटा बबलू और उसके साथी वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की है। ग्रामीणों ने लाइसेंसी पिस्टल और रायफल छीन लिया है। हमारे बेटे और उनके लोगों पर स्थानीय लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसी हमले में उन्हीं के पत्थर से कुछ बच्चों को चोट लग गई है, जिससे बच्चों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। जो गाड़ी वहां क्षतिग्रस्त मिली है, वो सरकारी नहीं है। सरकारी गाड़ी मेरे घर पर थी। लेकिन मेरी प्राइवेट गाड़ी वहां गई थी और उस पर मंत्री का बोर्ड ढंककर लगा था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks