यूपी-टीईटी परीक्षा : लापरवाही ! गाइडलाइन हुई ‘साइडलाइन’, नहीं हुई थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग भी गायब

कोरोना काल में आज प्रदेश में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा को लेकर शासन की ओर से सख्त निर्देश दिये गए थे कि सभी केंद्रों पर कोविड डेस्क के साथ कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाए। लेकिन प्रयागराज के सेंटर्स पर जब पड़ताल की गई तो शहर के ज्यादातर सेंटर्स पर कोविड डेस्क तो मिली, लेकिन महज़ एक औपचारिकता की तरह। परीक्षार्थियों का टेंपरेचर भी चेक नहीं किया जा रहा था और सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग भी नज़र नहीं आई।
सरकार ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने, मास्क, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, सैनेटाइज़र की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोविड डेस्क भी नहीं दिखाई पड़ा।