नवागत जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने रविवार को पूर्वाहन में जिले की संभाली कमान

Brekingh news Firozabad उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में नवागत जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने रविवार को पूर्वाहन में जिले की संभाली कमान कमान संभालते ही उन्होंने रविवार को पूर्वाहन में ही जिला कोषागार में जाकर अपना चार्ज ले लिया है
नवागत जिलाधिकारी वर्ष 2009 बैच के डायरेक्ट आईएएस, वह इससे पूर्व पावर डिपार्टमेंट लखनऊ में एमडी के पद पर कार्यरत थे, इसके बाद माननीय चुनाव आयोग ने उन्हें 22 जनवरी को जिला अधिकारी फिरोजाबाद के पद पर तैनात किया है। फिरोजाबाद के पूर्व जिला अधिकारी चंद्रविजय सिंह के तवादले के चलते आज नवागत जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगबार ने पूर्वाहन में सर्किट हाउस में पहुचे जंहा पर पहले से ही इंतजार कर रहे अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर अति.जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर के साथ साथ सभी एसडीएम व तहसीलदारो ने नवागत जिला अधिकारी का बुके भेंट कर अभिवादन किया । और इसके बाद जिला अधिकारी ने जिला कोषागार कार्यालय में जाकर चार्ज लिया
उन्होंने कहा कि अधिकृत मीडिया बंधु यदि उनसे आज बात करना चाहे तो वह 5:00 से 5:30 बजे तक सिविल लाइन निरीक्षण भवन के सभागार में कर सकते हैं। इसके बाद प्रेस वार्ता का समय अलग से निर्धारित किया जाएगा
जिलाधिकारी के जिला कोषागार में चार्ज लेने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, कैसियर कोषागार हृदेश कुमार राजोरिया, सहायक लेखाकार अतुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks