
एटा।परिवार परामर्श केंद्र जनपद एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज एक टूटे हुए परिवार को मिलाया गया, मामला थाना मारहरा एटा निवासी निशा पुत्री राजपाल व उसके पति सुबोध पुत्र नारायण सिंह निवासी हाथरस का है दोनों ही शादी के बाद से आपसी विवाद के चलते अलग रह रहे थे, आज दोनो पक्षों को बुलाकर काफी प्रयास के बाद समझा बुझाकर एक साथ रहने को राजी करते हुए हुए विदा किया गया, आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नन्दिनी सिंह, काउंसलर अकरम खान, सचेन्द्र गुप्ता, सीमा मल्होत्रा अशोक कुमार के अलावा परिवार परामर्श केंद्र स्टाफ मौजूद रहा।