उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को होंगे अनेकानेक कार्यक्रम
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए दिए समुचित दिशा निर्देश

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने सूचित किया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 24 जनवरी को जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन वर्तमान में आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। कलक्ट्रेट सभागार में लाईव कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।
एडीएम ने कहा कि 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रेट सभागार, विकास भवन सहित अन्य प्रशासनिक कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन होगा। तो वहीं शहीद पार्क में प्रातः 10 बजे से पुष्पांजलि, वंद मातरम का गायन, शहीद पार्क जीटी रोड पर किया जाएगा। पुलिस लाईन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया जाएगा। इसके साथ ही रामबाल भारती इण्टर कॉलेज, जीजीआईसी, सरस्वती विद्या मंदिर, जिला उद्योग केन्द्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा।