जिले के आला अधिकारी साहब इधर भी ध्यान

आज भी शहर में खुलेआम उड रही है आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां
जिला प्रशासन बना हुआ है मूक दर्शक
या कहें प्रशासन आचार संहिता के नियमों को लेकर क्यों है बेपरवाह या फिर कहा जाए क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई
वैसे तो जनपद एटा में आचार संहिता को लगे लगभग 2 हफ्ते बीत चुके हैं फिर भी खुलेआम आचार संहिता की उड़ाई जा रही है धज्जियां
आचार संहिता के नियमों कि प्रशासन कर रहा है अनदेखी इसके कारण ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं
या कहें जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे हैं जिससे शहर के बीचो-बीच आज भी दीवारों पर यह नजारा देखा जा सकता है