आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 284 एफआईआर दर्ज

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक व निजी स्थानों से
अब तक कुल 54,67,112 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी

अब तक 10.94 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 5,32,073 लीटर मदिरा एवं 22.19 करोड़ रूपये मूल्य की 6290 किग्रा ड्रग्स जब्त

अब तक 10.57 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद

अब तक 6,89,275 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये

297 लाइसेन्स जब्त एवं 894 लाइसेन्स निरस्त

सीआरपीसी के तहत 23,68,958 लोग पाबन्द

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 284 एफआईआर दर्ज

लखनऊ: दिनांक: 22 जनवरी, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 54,67,112 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 40,83,599 एवं निजी स्थानों से 13,83,513 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 2,97,272 पोस्टर के 18,45,721 बैनर के 12,86,651 तथा 6,53,955 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,36,813 पोस्टर के 6,16,565 बैनर के 3,88,150 तथा 2,41,985 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6,89,275 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 297 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 894 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 23,68,958 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 284 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 51 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5071 शस्त्र, 5304 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 117 बम बरामद किये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक

10.94 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 5,32,073 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 10.57 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से 1.30 करोड़ रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 22.19 करोड़ रूपये मूल्य का 6290 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 04 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 141.45 किग्रा0 ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 69.66 लाख रुपये मूल्य की 42.922 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks