जम्मू कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आज शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है बताया जा रहा है कि किलबल में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है दोनों ओर से फायरिंग जारी है बताया जा रहा है कि पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने किलबल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर जवाबी ऑपरेशन शुरू कर दिया है बताया जा रहा है कि दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों के मिली है
जम्मू कश्मीर में बड़े हमले की फिराक में आतंकी
इनपुट के मुताबिक खुफिया विभाग ने बताया है कि अल बदर के 5 आतंकियों को POK के Datote के निकयाल इलाके में गाइड के साथ देखा गया है, ये आतंकी भारत में तरकुंडी या Kangagali इलाके से कश्मीर में दाखिल होकर हमला करने की फिराक में हैं दूसरे इनपुट के मुताबिक लश्कर-ए- तैयबा के 7 आतंकी जिसमें लश्कर का लांचिंग कमांडर भी शामिल है POK के Kalu-de-Dheri इलाके में कैंप कर रहे हैं