
चेकिंग में पकड़े पांच लाख रुपये – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हाथरस व मथुरा बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को चेकिंग के दौरान टीम ने दो गाड़ियों से पांच लाख से अधिक की नगदी बरामद की है। रकम के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जब्ज किया गया है।कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर सांय हाथरस बार्डर पर एसएसटी तारिक अहमद व पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियाचन चलाया जा रहा था। इस दौरान दो गाडि़यों से नगदी बरामद हुई। एक गाड़ी से चार लाख चौदह हजार रुपये मिले। यह पैसा पुष्पेंद्र निवासी टुकसान के भट्ठा कारोबारी का बताया गया है। वहीं दूसरी गाड़ी से एक लाख सत्तामन हजार रुपये बरामद हुए। यह पैसा नगला जाट निवासी कमलेेंद्र का बताया गया है। इस संबंध में कोई संतोषजनक प्रपत्र नहीं दिखाने पर रकम को जब्त कर सरकारी कोषागार में जमा कराया गया है।