एटा ब्रैकिंग…
एटा जिला पूर्ति अधिकारी राजीव मिश्रा ने जारी किये राशन बाटने के आदेश,

एटा में माह जनवरी के दूसरे चक्र में निःशुल्क राशन वितरण करने के आदेश जारी,
दिनांक 22/1/2022 से 31/1/2022 तक किया जायेगा राशन वितरण,
राशन वितरण के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के भी दिए गए निर्देश,
अंत्योदय कार्ड व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 05 किग्रा० खाद्यान्न प्रति यूनिट (03किग्रा० गेहूं व 02 किग्रा० चावल) का निःशुल्क वितरण करने के निर्देश।