किरण यादव ने आज सिढपुरा ब्लाक में किया लोगों से जनसंपर्क व जनसंवाद
ग्राम उस्मानपुर में शाक्य समाज के दो लोगों की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार से मिले पहुंचे किरण टीम के लोग

कासगंज।समाजवादी पार्टी की संभावित प्रत्याशी व प्रमुख समाजसेवी श्रीमती किरण यादव ने आज ग्राम बिलौटी, समोटी,नगला मडियन, नगला चूरे,नगला लछी, नगला झब्बुआ,कि जनता से मुलाकात कि और समाजवादी पार्टी कि तमाम योजनाओं को सामने रखा और कहा कि समाजवादी सरकार बनती है तो प्रतिएक गरीब महिला को 1500 रूपए पेंशन,300 यूनिट बिजली मुफ्त,किसानों को बिजली नहर नदियों से खेतों कि भराई फ्री, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वृद्ध अवस्था पेंशन योजना, हाई स्कूल इंटर पास बच्चों कन्या विद्याधन साइकिल लैपटॉप जैसे बहुत सी योजनाएं चलाई जायेगी जो योगी कि सरकार बनने पर बन्द कर दि गई फिर से चालू कि जायेगी इस मौके पर वीरभान परिहार,ललित मिश्रा,गंगादीन शाहू, अनुराग पांडे उर्फ चंदन, किताबसिंह शाक्य,भरत राठौर,शिवकुमार सोलंकी,अरूण मिश्रा,डां जबरसिह बघेल,अमर सिंह बघेल फौजी, कैलाश शर्मा,रामप्रकाश माथुर,नेत्रपाल फौजी, राजपाल मास्टर,राजेन्द्र सिंह उर्फ कलिया, उदयवीर शाक्य,धर्मवीर शाक्य,राजेन्द्र सिंह, होतीलाल शास्त्री,संदीप यादव,अमन यादव, अशोक यादव,उदयवीर सिंह,अनिल यादव,आदि लोग मौजूद रहे ।।