
बहादुरपुर में लोगों ने प्रदर्शन कर किया मतदान बहिष्कार का एलान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना गौधा क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के लोगों ने राशन की दुकान के आवंटन को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि अगर, गांव में राशन की दुकान का आवंटन नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करेंगे। लोगों ने राशन डीलर पर मनमानी से राशन बांटने का आरोप भी लगाया है।बहादुरपुर के लोगों ने बताया कि गांव खुशालगढ़ी, बहादुरपुर एवं तालिमनगर के लोगों को राशन तालिमनगर में मिलता है। डीलर रात के बारह बजे तक राशन का वितरण करता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि राशन डीलर ने पचास लोगों के राशन कार्ड निरस्त करा दिए हैं। मनमानी कर राशन बांटा जाता है। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांग की है कि बहादुरपुर में राशन की दुकान आवंटित की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर ओमवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, प्रेमपाल फौजी, हेमंत सिंह, सतेंद्र वर्मा, अमर सिंह, रामेश्वर दयाल, महेश लोधी, प्रदीप लोधी, कलियान सिंह, लतेश, हरी सिंह आदि मौजूद थे।