
जनपद एटा में आगामी 20 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है हमारे संवाददाता ने ग्रामीण अंचलों में जाकर ग्रामीण मतदाताओं की नब्ज टटोली और उनसे पूछा कि क्या मुद्दे इस चुनाव में हावी होंगे ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने प्रथम प्राथमिकता स्थानीय मुद्दों को दी जिसमें वह सड़क गली नल तथा अपने क्षेत्र का विकास प्रमुखता से चाहते हैं उसके बाद स्थानीय मुद्दों के अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय और पार्टी के प्रत्याशियों को अपनी प्राथमिकता दी इस चुनाव में लगवाई है तय है कि स्थानीय मुद्दे हावी रहेंगे और और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का चेहरा इस चुनाव में उनकी मतदाताओं की प्राथमिकता रहेगी विधानसभा क्षेत्र मायरा के ग्रामीण अंचलों से चैनल knlslive संवाददाता योगेश मुद्गल की खास रिपोर्ट