
एटा, दिनांक 20.01.2022 को समय करीब 15:00 बजे आगामी विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत शान्ति-व्यवस्था एवं चेकिंग में लगी थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की *फ्लाइंग स्क्वायड टीम 3* और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जावड़ा पुलिस चौकी के सामने चेकिंग के दौरान संदिग्धता के आधार पर गाड़ी नंबर UP 84AB 9434 में सवार एक व्यक्ति के पास से *₹ 2,20,000* तथा गाड़ी नंबर UP 86AC 4822 में सवार एक अन्य व्यक्ति से *₹ 2,00000* बरामद किये गये हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों से बरामद रुपयों के सम्बन्ध में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस पूछताछ के बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचित किया गया है।
बरामदगी:-
1- एक सफेद स्विफ्ट डिजायर
- एक सफेद बोलेरो
- 4,20,000 रूपये