
छोटे भाई के साथ बड़े भाई ने लाठी-डंडों से की पीटकर, मौत, – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहगढी निवासी 25 वर्षीय कालू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह बुधवार की शाम 4:00 बजे अपने खेत पर बरसी काट रहा था उसी दौरान मौका पाकर कालू का बड़ा भाई मोटू उर्फ रविंदर लाठी डंडे लेकर खेत पर पहुंच गया। मौका देखकर अपने भाई को लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया इतना ही नहीं जब वह बेहोश हो गया तो उसके ऊपर दो बार बाइक चडा दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।घटना होते ही भट्टे पर काफी लोग एकत्रित हो गए और सूचना परिजनों को दी जानकारी मिलते ही परिजन खेत पर पहुंचे और उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए ।जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।मृतक अपने पीछे तीन भाइयों को एक बहन को माता-पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा बड़ा बेटा 3 महीने से आवारा हो गया है कभी घर पर आता है कभी घर पर नहीं आता। 4 दिन पूर्व उसने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था कल बुला कर ले आया आज मेरे छोटे बेटे को लाठी-डंडों इंटों से कुचलकर और ऊपर बाइक चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।