
नामांकन का शोर करते हुए विभिन्न राजनीतिक दल के दिग्गजों ने भरा जनपद मुख्यालय पर अपना पर्चा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
जनपद मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया का दौर चल रहा है।इतना ही नहीं बुधवार को भी यहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया औऱ सभी ने अपनी अपनी जीत के दावे पेश किए।आपको बता दें कि बुधवार को यहां बरौली की सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं दूसरी तरफ अतरौली की सीट से राज्यमंत्री संदीप सिंह और छर्रा की सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया।इसी तरह कांग्रेस पार्टी के टिकिट पर कोल से चुनाव लड़ने वाले विवेक बंसल ने अपना पर्चा भरा जबकि अतरौली से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धर्मेंद्र लोधी ने अपना पर्चा दाखिल किया।इसके अलावा यहां इगलास से बसपा प्रत्याशी सुशील कुमार और छर्रा से सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर व अतरौली से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेश यादव ने भी पर्चा दाखिल किया।खास बात ये है कि इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने अपने दृष्टिकोण रखे जबकि विकास के मुद्दों को आधार बनाकर चुनाव लड़ने और जीतने की बात कही।सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों को केवल प्रस्तावकों के साथ ही पर्चा दाखिल करने के लिए प्रवेश दिया गया जबकि अन्य समर्थकों को पुलिस ने कलेक्ट्रेट से दूर बेरिकेडिंग लगा कर रोक दिया था।