
ALIGARH –
आज अखिल भारतीय हरियाणा प्रदेश प्रभारी #विवेक बंसल जी पूर्व विधायक ने #75 कोल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय #कांग्रेस के #प्रत्याशी के रूप में अपना #नामांकन किया।# नामांकन के लिये रवाना होने सेप पूर्व धर्मपुर कोर्टयार्ड पहुंचे। जहाँ उपस्थित सैकडों समर्थकों ने उनका स्वागत करके उत्साहवर्धन किया। कोविड के कारण प्रतिबन्धों के चलते अधिकांश लोगों को उनके नामांकन की विधिवत सूचना नहीं थी उसके वाबजूद भारी भीड़ ने विवेक बंसल का भारी उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विवेक बंसल जी ने अपने संबोधन मे कहा कि भाईयों हमारी लडाई उन ताकतो से है जोकि धार्मिक आधार पर विभाजन करने की बात करते हैं जबकि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहाँ सभी धर्मों का पूरा सम्मान है। इसलिए हमें आज इस बात की आवश्यकता है कि हम सब लोग मिलकर उन ताकतों को रोकने के लिये कार्य करे और इस बात के लिए मुझे और कांग्रेस पार्टी को आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। आप लोग हमारे इस संघर्ष मे हमारा सहयोग करें।