भाजपा ने गुलाबों को दिया टिकट,पानी की टंकी पर चढ़ा कार्यकर्ता,अफसरों के छूटे पसीने

संभल।भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है,तो वहीं टिकट बटवारे के बाद भाजपा के अंदर इस्तीफों के दौर के साथ विरोध भी शुरू हो गया है।
एक ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी विधानसभा सीट का है।जहां मंत्री गुलाबो देवी को फिर से टिकट मिलने पर एक कार्यकर्ता नाराज हो गया औऱ जमकर ड्रामा किया।कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गया औऱ नीचे कूदने की जिद करने लगा।पुलिस-प्रशासन को कार्यकर्ता को नीचे उतारने में इस हाड़ कपाऊं ठंड में पसीने छूट गये,बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर नीचे उतारा।
बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री पवन मुखिया 80 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए और कूदने की धमकी देने लगे।मौके पर दमकल विभाग समेत स्थानीय पुलिस और कार्यकर्ता पहुंचे और समझा बुझाकर नीचे उतारा गया।पवन ने आरोप लगाया है कि मंत्री गुलाबो देवी ने कोई विकास कार्य नहीं किया है।
पवन ने कहा कि मंत्री गुलाबो देवी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों से शोत नदी का पुल बनवाने का वादा किया था, मगर सरकार में मंत्री बनने के बाद भी गुलाबो देवी आज तक शोत नदी का पुल नहीं बनवा पाईं। पार्टी नेताओं के अलावा ग्रामीण भी गुस्से में हैं और उन्होंने गुलाबो देवी का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कोई विकास नहीं हुआ। पार्टी ने कार्यकर्ताओं को धोखा देने का काम किया है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने चंदौसी विधानसभा सीट से माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी को प्रत्याशी बनाया है।गुलाबो देवी भाजपा में 33 सालों से हैं और चंदौसी विधानसभा सीट से चार बार जीत दर्ज कर चुकी हैं,लेकिन इस बार गुलाबो देवी का विरोध बहुत हो रहा है। गुलाबो देवी के विरोध में पार्टी के लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का कहना है कि अगर गुलाबो देवी चुनाव लड़ती हैं तो उसको कोई वोट नहीं देगा।कार्यकर्ताओं ने गुलाबों पर भू-माफिया, खनन माफिया को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। गुलाबो देवी का विरोध बढ़ता जा रहा है।